क्यों आँखें गढ़ाये
शून्य को तू तकता
किसी चमत्कार का
इंतज़ार करता
और केंद्र में
विचारों के
रख परेशानियां अपनी
और अधिक परेशान होता
इतना ही अगर करना है
केन्द्रित ध्यान को
तो क्यों ना केंद्र में रखी
अपनी रूचि हो
उठ हो खड़ा
चल उस दिशा
जो दे ख़ुशी
दे जिन्दगी
इस दुनिया में रहकर दौड़ना
इतना ही अगर ज़रूरी है
तो दौड़ वहां
उस ओर जहाँ
तेरी ख़ुशी है :)
- अंकिता
३ अगस्त, २० १ ३
No comments:
Post a Comment