चंद नतीजे तकदीर नहीं होते
फासले हमेशा हकीकत नहीं होते
जीने के बहाने कई सारे होते है
बहानों में जिन्दगी बसर नहीं करते
गुज़र गया जो उसे जाने भी दो
रास्ते यूँ ही ख़तम नहीं होते
पल भर के अँधेरे से सहम के
आने वाले उजालो को रोका नहीं करते
उम्मीदों के हसीं दीयों पर
तूफ़ान अक्सर बेअसर होते हैं
कागज़ की कश्ती जो डूबे कभी
तो हवाओं से सवाल किया नहीं करते
फासले हमेशा हकीकत नहीं होते
जीने के बहाने कई सारे होते है
बहानों में जिन्दगी बसर नहीं करते
गुज़र गया जो उसे जाने भी दो
रास्ते यूँ ही ख़तम नहीं होते
पल भर के अँधेरे से सहम के
आने वाले उजालो को रोका नहीं करते
उम्मीदों के हसीं दीयों पर
तूफ़ान अक्सर बेअसर होते हैं
कागज़ की कश्ती जो डूबे कभी
तो हवाओं से सवाल किया नहीं करते
No comments:
Post a Comment