Monday, September 12, 2011

Untitled

चंद नतीजे तकदीर नहीं होते
फासले हमेशा हकीकत  नहीं होते
जीने के बहाने कई सारे होते है
बहानों में जिन्दगी बसर नहीं करते

गुज़र गया जो उसे जाने भी दो
रास्ते यूँ ही ख़तम नहीं होते
पल भर के अँधेरे से सहम के
आने वाले उजालो को रोका नहीं करते

उम्मीदों के हसीं दीयों पर
तूफ़ान अक्सर बेअसर होते हैं
कागज़ की कश्ती जो डूबे कभी
तो हवाओं से सवाल किया नहीं करते 

No comments:

Post a Comment