दावा करती तुम्हें और मुझे जोड़ने का
वादा करती हमारे बीच की कड़ी बनने का
लेकिन जब ये तकनीक ना थी
तब भी तुम थे, मैं थी
और हमारे बीच कोई कड़ी ना थी
तुम्हें और मुझे जरुरत भी ना थी
क्योकि कड़ियों से जुड़ने के लिए
हमारे बीच फासले होना ज़रूरी हैं
लेकिन अब हर दिन जुडती नई कड़ी
हमारे बीच अपनी जगह बना रही है
दिलों के बीच नजदीकियां घटा रही हैं
और जहाँ कड़ियाँ होती हैं
वहां हमेशा मौजूद होता है , उनके टूटने का डर भी !!
No comments:
Post a Comment