पत्थर में छुपी है हीरे की
कीचड़ में दबी है कमल की
विमर्श में सहमती की
हर शब्द में अर्थ की
छुपी होती है संभावना
संग्राम में संहार की
संहार में विनाश की
संधि में शांति की
भूत में भविष्य की
छुपी होती है संभावना
कहानी में कल्पना की
कल्पना में नवीनता की
सपने में हकीकत की
अंत में नई शुरुआत की
छुपी होती है संभावना
सीप में मोती की
पतंगे के मकड़जाल में फंसने की
सुष्म में विशाल की
हर प्रयास में बेहतरी की
छुपी होती है संभावना
प्रतिशोध में क्षमा की
क्षमा में मैत्री की
नरेन्द्र में विवेकानंद की
रावण में राम की
हर भूल में सुधार की
छुपी होती है संभावना
जवाब में नए सवाल की
सवाल में प्रयास की
प्रयास में प्रयोग की
हर प्रयोग में कुछ भिन्न की
छुपी होती है संभावना
माँ के गर्भ में ही सीखने की
हर चक्रव्यूह को भेदने की
परन्तु इस प्रयास में
कला के आधे ज्ञान में
चक्रव्यूह में फँस जाने की
छुपी होती है संभावना
वाणी में मधुरता की
मधुरता में मित्रता की
मित्रता में सहयोग की
सहयोग में लक्ष्य प्राप्ति की
छुपी होती है संभावना
बहस में विवाद की
आम में ख़ास की
अनेकता में समरसता की
हर किसी में चकित कर देने की
छुपी होती है संभावना
जिज्ञासु में सीखने की
बागो में भंवरों की
शाखों पर कीट की
सिद्धार्थ में बुद्ध की
छुपी होती है संभावना
कौऐ के घोंसले में , कोयल के अण्डों की
होली के डँसे में , वृक्षों के काटने की
हरियाली के घटने में
धरती के बंजर होने की
छुपी होती है संभावना
चन्दन के पेड़ पर सर्प के लिपटने की
मीठे शहद में , मधुमक्खी के डंक की
गुलाब के स्पर्श में
काँटों की चुभन की
छुपी होती है संभावना
पथभ्रष्ट में भ्रष्टाचारी की
भ्रष्टाचार में उन्नति अवरोधक की
कुर्सी के मोहजाल में
देश की क्षति की
छुपी होती है संभावना
दानवीर में कर्ण की
सत्यवादी में युधिष्ठिर की
ब्रह्मचारी में भीष्म की
शिष्य में एकलव्य सी
छुपी होती है संभावना
एकांत में शान्ति की
शान्ति में स्थिर चित्त की
एकाग्रता में लक्ष्य भेदने की
अर्जुन की तरह मछली का नेत्र छेदने की
छुपी होती है संभावना
अपूर्ण में कुछ जुड़ने की
पूर्ण में सम्पूर्ण की
वरदान के बाद भी
होलिका के जलने की
प्रहलाद के सुरक्षित रहने की
छुपी होती है संभावना
इर्ष्या में कुंठा की
कुंठा में अवसाद की
अवसाद में अशांत चित्त की
ऐसे चित्त में प्रगति अवरोधक सी
छुपी होती है संभावना
सूरज से निकली
धूप की तीखी किरणों में
हरी पत्तियों में समाकर
धूप से छाँव में बदल जाने की
छुपी होती है संभावना
आकाश कभी नीला ,
कभी लाल , कभी नारंगी नज़र आता है
कभी काले बादल, कभी सफ़ेद कोहरे से
ढँक जाता है
बेरंग के , हर रंग में रंग जाने की
छुपी होती है संभावना
झरने की व्याकुलता के
नदी में समाकर , शांत हो जाने की
महासागर में मिलकर , थम जाने की
चंचल हृदय में एकाग्रता की
छुपी होती है संभावना
चाशनी में चींटे की
बंद मटर में कीड़े की
लकड़ी में दीमक की
मिट्टी में केंचुए की
हरेक में असीम सी
छुपी होती है संभावना
नदी की लहरों से
चट्टानों के टूटने की
कुँए की मुंडेर पर
रस्सी के निशान की
बार- बार प्रयास से
परिणाम में बदलाव की
छुपी होती है संभावना
-अंकिता
-अंकिता